Jamshedpur : श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता से मिले इंटक नेता संजीव श्रीवास्तव, मजदूरों की समस्याओं के निराकरण को लेकर की चर्चा

राशिफल

जमशेदपुर : झारखंड इंटक के कोषाध्यक्ष व यूथ इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री संजीव श्रीवास्तव ने झारखंड के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग मंत्री सत्यानंद भोक्ता से मुलाकात कर मजदूरों की समस्याओं से संबंधित एक मांग पत्र सौंपा एवं उसके निदान पर विस्तार पूर्वक चर्चा कीl ज्ञात हो कोल्हान का एकमात्र ईएसआई हॉस्पिटल आदित्यपुर में स्थित है, उससे संबंधित मजदूरों को हो रही समस्याओं को लेकर श्रीवास्तव ने मंत्री को एक पत्र सौंपा हैl इसमें मुख्य रूप से ईएसआई हॉस्पिटल का स्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ टाइप-अप करना, वर्षों से मजदूरों के क्लेम की लंबित राशि के अविलंब भुगतान की दिशा में पहल करने आदि की मांग शामिल हैl जमशेदपुर शहर में टेल्को क्षेत्र में ईएसआई का एक डिस्पेंसरी एवं सरायकेला खरसावां में कांडा क्षेत्र में ईएसआई का एक डिस्पेंसरी खोलने, ईएसआई हॉस्पिटल में बर्न केयर यूनिट खोलने के अलावा एमआरआई सिटी स्कैन एवं अन्य सभी तरह के रक्त जांच की व्यवस्था करने जैसे तमाम मुद्दों पर मजदूर हित में मंत्री श्री भोक्ता को अवगत करायाl इसके अलावा संजीव श्रीवास्तव ने असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के संबंध में भी और श्रम विभाग में अधिकारियों की कमी से हो रही समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया हैl संजीव श्रीवास्तव ने बताया है कि श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने सारी समस्याओं को ध्यान से सुनने के बाद आश्वस्त किया है कि बहुत जल्द ही सभी विषयों को संज्ञान में लेते हुए मजदूर हित में सकारात्मक दिशा में पहल की जाएगीl

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!