जमशेदपुर : किसानों व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को यूनियन से जोड़ने के मुहिम के तहत शुक्रवार को बोड़ाम क्षेत्र में इंटक की बैठक आयोजित की गई जहां इंटक नेता शैलेश पांडेय शामिल हुए। उन्होंने खेतिहर मजदूरों के साथ बैठक की एवं केन्द्र के कृषि विधेयक के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इसे विनाशकारी बताया। उन्होंने कहा कि आज केन्द्र सरकार कृषि क्षेत्र को अपनी कुनीतियो से बर्बाद करना चाहती है। वह किसानों की एमएसपी को नष्ट करने में लगी हुई है एवं अपने पूंजीपति मित्रों के हाथों किसानों को बेच कर उन्हें गुलाम बनाने का काम कर रही है। उन्होंने उपस्थित खेतिहर मजदूरों से कहा कि आज जब प्रधानमंत्री मोदी व उनकी सरकार निरंतर निरंकुश शासक की तरह देश में सरकारी सम्पत्तियो का निजीकरण करने में जुटी है. आज देश का ज्वलंत मुद्दा बेरोजगारी व गरीब है। ऐसे वक्त में सरकार मजदूर व किसानों के अधिकार हनन कर के बर्बाद करने में लगी है। ऐसे समय में केवल इंटक गरीबों के रहनुमा डॉ जी संजीवा रेड्डी के नेतृत्व में ऐसा एकमात्र संगठन है, जो मजदूर वर्ग की सेवा में चौबीसों घंटे तत्पर रहती है। उन्होंने लोगों से केन्द्र सरकार की नीतियों से अपने गांव, मुहल्ले व परिजनों को अवगत करवाने के साथ ही सभी को एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान किया। बैठक में मुख्य रूप से सुधीर कुंभकर, दीना राम मांझी, लखन सिंह मुंडा, चंद्रई हांसदा, रामजीवन गोप, सुनील मुंडा, अजित प्रधान, हरिनारायण गोप, भोला सिंह मुंडा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
Jamshedpur : इंटक नेता शैलेश पांडेय ने किसानों व असंगठित मजदूरों को संगठन से जोड़ने की छेड़ी मुहिम, बोड़ाम में की बैठक व केंद्र सरकार पर साधा निशाना, क्या कहा-पढ़ें
[metaslider id=15963 cssclass=””]