जमशेदपुर : निःसंतान दंपतियों के लिए अंकुरम आवीएफ का दूसरा सेंटर जमशेदपुर में खोला जा रहा है. जिसका उद्घाटन रविवार को मीरा टॉवर साकची में किया जाएगा. उद्घाटन समारोह में स्वास्थ्य सेवा और राजनीतिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित गणमान्य और प्रसिद्ध व्यक्ति शामिल होंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, सम्मानित अतिथि के रूप में उनके साथ कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता और एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष आलोक दुबे और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जमशेदपुर के अध्यक्ष डॉ. जीसी मांझी जी भी शामिल होंगे. निःसंतान दंपत्तियों के मातृत्व के सपनों को पूरा करने की प्रतिबद्धता के साथ अंकुरम आई. वी. एफ. की यात्रा दो साल पहले रांची में शुरू हुई थी.