जमशेदपुर : जादूगोड़ा पुलिस ने हाइवा के चालक पर रंगदारी नहीं देने पर हमला करने के आरोपी मावेद नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया है. मावेद घाटशिला क्षेत्र का रहने वाला है. उसने पिछले दिनों ही जादूगोड़ा क्षेत्र में सुबह सवेरे एक हाइवा को रोक दिया था. उससे रंगदारी की मांग की थी. हाइवा चालक ने जब इनकार कर दिया था, तब युवक ने चालक पर हमला बोल दिया था, जिससे वह घायल हो गया था. उसका इलाज बाद में जमशेदपुर सदर अस्पताल में कराया गया था. इस मामले में मावेद की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी, जिसको गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली.