खबरJamshedpur jambu akhara - जंबू अखाड़ा का 48 घंटे का अखंड हरिनाम...
spot_img

Jamshedpur jambu akhara – जंबू अखाड़ा का 48 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन बुधवार से, केंद्र सरकार से हिन्दू नववर्ष को छुट्‌टी घोषित करने की डिमांड

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के भालुबासा रेडियो मैदान में मंगलवार को जंबू अखाड़ा परिसर में एक संवाददाता सम्मेलन रखी गयी. समिति के संरक्षक बंटी सिंह ने रामनवमी महोत्सव के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यकर्मों की जानकारी देते हुए कहा कि 22, 23 व 24 मार्च को 48 घंटों का अखंड हरिनाम संकीर्तन होगा जिसमें बंगाल और झारखंड के प्रसिद्ध छह पार्टियां भाग लेगी. (नीचे भी पढ़ें और देखें वीडियो)

25 और 26 मार्च को पंडिल अखिल पांडे के द्वारा रामायण का पाठ किया जाएगा. 27 मार्च को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी. इस कलश यात्रा में छह डंका पार्टी, 2 सिंग बाजा, ढाकी बाजा और एक विशेष विद्युत सज्जा आर्कषण के केंद्र होगा. उन्होंने बताया कि अखाड़ा समिति को 21 लड़के कलष यात्रा लेंगे. जो स्वर्ण रेखा नदी तट से जल लेकर मंदिर परिसर आयेंगे. (नीचे भी पढ़ें)

कलश यात्रा के दौरान ही आकर्षण झाकियां में शिवजी, राधा कृष्ण एवं हनुमान जी रहेंगे. आकर्षण में आतिशवाजी, अखाड़ा के खिलाड़ी सुशोभित रहेंगे. इस बार ओड़िशा कटक के आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रहेगा. संध्या के समय तराना ग्रुप के नेत्रहीन कलाकारों के द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी. 28 मार्च सप्तमी के दिन श्री हनुमान पूजा अर्चना एवं सास्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या का कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. (नीचे भी पढ़ें)

समिति के कलाकारों के द्वारा विभिन्न कर्तव्यों को दिखाया जाएगा. 29 मार्च को अष्टमी को आशीष जी एंड ग्रुप के द्वारा मधुर भजन का कार्यक्रम होगा. 30 मार्च नवमी को हनुमान पूजा अर्चना होगी. इस कलाकत्ता के कोलाघाट से 10 प्रकार के फऊलों से हनुमान जी का अभिषेक किया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ही दौरान ही दूरदर्शन की गायिका श्रद्धा दास के द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा. मंदिर परिसर में आर्कषक विद्युत सज्जा के माध्यम से सुप्रसिद्ध चार धाम बदरीनाथ धाम, रामेश्वर धाम, जगन्नाथपुर धाम और द्वारका पुरी धाम को लाइटिंग के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा. (नीचे भी पढ़ें)

मंदिर परिसर में प्रत्येक संध्या को प्रसाद का वितरण किया जाएगा. साथ ही जागरूकता अभियान के लिए नशा मुक्त अभियान के तहत अखाड़ा परिसर में विभिन्न बोर्ड लगाया जाएगा. इस संवाददाता सम्मेलन में संस्थापक कमल किशोर सिंह उर्फ जंबू, संरक्षक बंटी सिंह, मधुसुदन गोस्वामी, लाइसेंसी रणबीर मंडल, विजय सिंह, रबीन्द्र मास्टर, जंग बहादुर सिंह, सन्नी, प्रिंस, केशव राव संजय हजारी, अरविन्द कुमार, काकुली, आरती मुखी, रविविश्वनाथ, विश्वनाथ गुप्ता, उपेंद्र कुमार, विश्वजीत चक्रवती, अनिल शर्मा, बासु आदि लोग उपस्थित रहे. वहीं जंबू अखाड़ा समिति के संरक्षक बंटी सिंह ने हिन्दू नववर्ष को छुट्‌टी घोषित करने की मांग केंद्र सरकार से की है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading