Jamshepur : Plasma donation : आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जहां पूरे झारखंड में रक्तदान शिविरों के आयोजन को लेकर राज्य के मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य सचिव ने दिशानिर्देश जारी कर रक्त की कमी को दूर करने के लिए रक्तदान शिविर के आयोजित करने का निर्देश दिया, वहीं पूर्वी सिंहभूम जिला हमेशा की तरह इस क्षेत्र में आज नेतृत्वक्षमता को दर्शाते हुए न सिर्फ झारखंड का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर आयोजित किया, बल्कि 24 रक्तदान टेबल पर चल रहे रक्तदान शिविर में 600 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। पूर्वी सिंहभूम जिला ने रक्तदान के क्षेत्र में आज के ही दिन एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया। कोरोना से संक्रमित लोगों को बचाने के लिए प्लाज्मा डोनेशन की कड़ी में आज इसके 100 डोनेशन पूरा हो गये, जबकि अभी भी झारखंड के कई जिलों में प्लाज्मा डोनेशन की शुरुआत तक नहीं हो पायी है। ज्ञातव्य हो कि प्लाज्मा डोनेशन अभियान में उन लोगों का प्लाज्मा कोरोना संक्रमित लोगों के लिए कारगर है जो कोरोना संक्रमण से प्रभावित होकर ठीक हो चुके हैं। ऐसे ही लोगों के प्लाज्मा डोनेशन के लिए जिला में तीन सदस्यीय टीम बनाया गया, जिसमें प्रोबेशनरी डिप्टी कलक्टर स्मिता नागेशिया प्रभारी के साथ जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशासक संजय चौधरी तथा रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम मानद सचिव विजय कुमार सिंह को शामिल किया गया है।
Jamshedpur : 100 प्लाज्मा डोनेशन पूरा किया जमशेदपुर ने
[metaslider id=15963 cssclass=””]