जमशेदपुरः दो दिन पूर्व मानगो थाना से 200 मीटर की दूरी पर स्थित बड़ा हनुमान मंदिर में हुए चोरी की घटना का जायजा लेने जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय पहुंचे. इस दौरान विधायक सरयू राय ने मंदिर परिसर में चोरी की घटना पर गहरी नाराजगी जताई. विदित हो कि सरयू राय वर्तमान में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद सरयू राय खुद को रोक ना सके, और मंदिर में हुए चोरी की घटना का जायजा लेने पहुंचे. (नीचे भी पढ़े)
उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भरोसा जताया. साथ ही कहा कि चोरों के हिम्मत की दाद देनी होगी, जिन्होंने दैविक शक्ति को चुनौती दी है. उन्होंने हनुमान जी से चमत्कार दिखाने की फरियाद लगाई. विदित रहे कि 2 दिन पूर्व चोरों ने मंदिर के दान पेटी को तोड़कर दान के लाखों नकदी पर हाथ साफ कर लिया है. हालांकि अब तक मामले में पुलिस के हाथ खाली है.