Jamshedpur : कोरोना मरीजों की जीवन रक्षा के लिए आगे कोरोना की जंग जीत चुके छह योद्धा, किया प्लाज्मा दान

राशिफल

Jamshedpur : प्लाज्मा डोनेशन अभियान को अब लोगों ने हांथों हाथ ले लिया है, हर दिन तीन से चार प्लाज्मा डोनर के जुड़ने से जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से प्रभावित लोगों के प्लाज्मा थैरेपी के लिए चलाये जा रहे इस अभियान को अब सफलता मिल रही है। आज जमशेदपुर ब्लड बैंक में छह वैसे योद्धाओं ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया, जो बीते दिनों कोरोना से संक्रमित हुए थे और उन्होंने अपने रोग प्रतिरोधी क्षमता (इम्युन सिस्टम) के माध्यम से कोरोना पर जीत हासिल की और वे कोरोना से निगेटिव होकर वैसे लोगों की जीवन रक्षा के लिए अपना प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आएं जो अभी कोरोना से अपनी लड़ाई जारी रखे हुए हैं। छह प्लाज्मा डोनर अमित मोदी, मुकेश कुमार मोदी, दिलीप कुमार चौधरी, पुलिस के जवान प्रवीण कुमार, शंकर लाल तथा सौमित्र पिट ने प्लाज्मा डोनेट किया। आज इन प्लाज्मा डोनर्स का उत्साह बढाने के लिए जमशेदपुर ब्लड बैंक में जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशासक संजय चौधरी, प्लाज्मा डोनेशन हेतु जिला पदाधिकारी डिप्टी क्लक्टर स्मिता नागेशिया, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थें।

डॉ. एल.बी.पी. सिंह तथा डॉ. रीता सिंह एवं ब्लड बैंक के तकनिशियनों के देखरेख में प्लाज्मा डोनेट किया कोरोना से जीतने वाले योद्धाओं ने। सभी प्लाज्मा दान करने वाले को जिला प्रशासन एवं रेड क्रॉस सोसाईटी की ओर से उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, साथ ही जमशेदपुर ब्लड बैंक ने सभी को मोमेंटो प्रदान किया। इस अवसर पर उपस्थित प्लाज्मा डोनेशन की जिला पदाधिकारी स्मिता नागेशिया ने प्लाज्मा दान करने वालों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान के क्षेत्र में जिस प्रकार यह शहर एक आदर्श है, अगर कोरोना से जीतने वाले इसी प्रकार आगे बढ़कर प्लाज्मा डोनेट के लिए आगे आयेंगे तो प्लाज्मा डोनेशन के क्षेत्र में भी हम एक मुकाम हासिल करेंगे। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में रिकवरी रेट में काफी सुधार हो रहा है, जिसमें प्लाज्मा डोनर्स की बड़ी भूमिका है। उन्होने समाज के जागरुक लोगों से आग्रह किया कि वे कोरोना को मात देने वाले योद्धाओं को उनके योद्धा स्वरूप का ज्ञान करायें ताकि वे कोरोना से लड़ाई के बीच में फंसे लोगों की मदद प्लाज्मा डोनेशन के माध्यम से कर सकें।

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!