
जमशेदपुर : जन अधिकार मोर्चा ने बुधवार को एक जनसभा का आयोजन किया। जनसभा के माध्यम से पोटका के बीडीओ को एक पत्र देश के प्रधानमंत्री के नाम सौंपते हुए मांग की है कि केंद्र सरकार ने जो कृषि कानून लागू किया है उसे निरस्त करें। साथ ही उन्होंने राज्य में बड़े पैमाने पर बीड़ी पत्ता सहित अन्य उत्पादों के लिए मंडी उपलब्ध कराने की मांग की है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम भी एक पत्र लिखा है, जिसमें राज्य का विकास कैसे हो, बीड़ी पत्ता सहित अन्य उत्पादों को बाजार उपलब्ध कैसे कराएं, इसकी तरफ ध्यान आकृष्ट किया गया है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग अपने पैरों पर खड़ा हो सकें। बाजार उपलब्ध होने से लोगों के पास रोजगार मिलेगा और लोग स्वस्थ के साथ ही सुखद झारखंड का अनुभव करेंगे। जनसभा में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और जन अधिकार मोर्चा के संस्थापक बलदेव सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।