
जमशेदपुर : जन सुविधा ट्रस्ट, जमशेदपुर के अध्यक्ष मुकुल मिश्रा के नेतृत्व में सोनारी दोमुहानी में निर्मल बस्ती एवं रूपनगर के कम आय वर्ग के परिवारों के करीब एक सौ से ऊपर छोटे बच्चों का वनभोज कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जमशेदपुर पूर्व के विधायक सरयू राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने बस्ती के बच्चों के बीच भोजन का वितरण किया। इसमें मुख्य रूप से सुबोध श्रीवास्तव, चुन्नू भूमिज, बाबू सिंह, बीके पंडित, अमरनाथ श्रीवास्तव, गुरु पदो कालिंदी, काजल चैधरी, जोगेश्वर निषाद, श्याम रंजन, मंडल नरेश, भक्ति देवासी, श्रीवर मुक्ति, रंजन सरकार, अशोक सिंह, राघव, राकेश इत्यादि लोगों ने अपना पूर्ण रूप से सहयोग दिया।