जमशेदपुर : जमशेदपुर ट्रक-ट्रेलर ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर जसवीर सिंह उर्फ सीरे निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं. बिट्टू तिवारी को भी सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष बनाया गया है. रविवार को डिमना रोड के होटल में एसोसिएशन की वार्षिक सभा में यह चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न हुई. इस दौरान महासचिव पद के लिए चुनाव कराया गया. बैलेट पेपर से हुए चुनाव में हसन खान ने 18 मतों से जीत हासिल की. उन्होंने अपने प्रतिद्वन्दवी मनीष कुमार को मात दी. हसन को 50 वोट मिले, जबकि मनीष को 32 पर ही सवर करना पड़ा. चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए एसोसिएशन के सदस्य राजीव रंजन व धनंजय राज को चुनाव पदाधिकारी बनाया गया था. एसोसिएशन के नए अध्यक्ष सीरे व खान ने कहा की जल्द ही सभी को साथ लेकर नई कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा. इस दौरान अरुण सिंह, सतबीर सिंह सोमू, भगवान सिंह, राजू सिंह, पाठक आदि शामिल थे. (नीचे भी पढ़ें)
हालांकि एसोसिएशन के महासचिव पद के लिए चुनाव कराना पड़ा. हसन खान 32 के मुकाबले 50 वोट पाकर महासचिव चुने गये. मनीष सिंह ने उन्हें चुनौती दी थी. एसोसिएशन के कुल 306 सदस्य हैं. हालांकि चुनाव में महज 85 वोटरों ने ही हिस्सा लिया. तीन मत खारिज हो गए. डिमना रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में रविवार को यह चुनाव संपन्न हुआ. एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह सीरे ने कहा कि सदस्यों ने उनपर भरोसा जताया है, इसलिए वे उनके लिए हमेशा खड़े रहेंगे. अन्य पदधिकारियों ने भी आने वाले दिनों में ट्रक मालिकों के हितों के रक्षा करने का वादा किया है. इससे पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी करने के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी. चुनाव प्रक्रिया के संचालन में राजीव रंजन सिंह, धनंजय राय, राजू सिंह, वीरेंद्र यादव, नीरज पाठक, हरजिंदर सिंह, भगवान सिंह, अरुण सिंह ने अहम भूमिका निभाई.