जमशेदपुर : जश्नेईद मिलादुन्नबी आगामी गुरुवार, 28 सितंबर को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इसी दिन 14वां मुत्तहिदा जुलूस-ए-मोहम्मदी मानगो गांधी मैदान से प्रारंभ होकर साकची गोल चक्कर, जुस्को ऑफिस गोल चक्कर होते हुए धातकीडीह सामुदायिक मैदान तक जायेगा. इस संबंध में तंजीम अहले सुन्नत व जमात के द्वारा मदरसा फैजुल उलूम एवं जुगसलाई में आयोजित बैठकों में इस पर विचार-विमर्श हुआ.(नीचे भी पढ़ें)
जुगसलाई में हुई बैठक में जुगसलाई की मस्जिदों के इमाम, समाज के प्रमुख लोग व इंतजामिया कमेटी के सदस्य शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता मौलाना मोतीउल्लाह हबीबी ने किया. बैठक में तंजीम के जनरल सेक्रेटरी, प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती जियाउल मुस्तफा कादरी ने बताया कि 14वें मुत्तहिदा जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल होने वाले लोगों से अपील की गई है कि वे टेलर, डीजे साउंड सिस्टम को जुलूस में लेकर नहीं आएं. मानगो गांधी मैदान से सुबह 8:30 बजे जुलूस निकलेगा जो साकची आमबगान पहुंचेगा. साकची आमबगान मैदान में उलेमा-ए-कराम की तकरीर और दुआ होगी. वहां से जलूस साकची गोलचक्कर, स्ट्रेटमाइल रोड, जुस्को गोलचक्कर होते हुए धतकीडीह समुदायिक मैदान पहुंचेगा, जहां उलेमा-ए-कराम की तकरीर और दुआ के बाद जुलूस का समापन होगा. शहर में 14वां मुत्तहिदा जुलूस-ए-मोहम्मदी भव्य रूप में निकाला जाएगा, उसके प्रबंधन और अनुशासन और जुलूस की सफलता के लिए मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में बैठकें आयोजित की जा रही हैं.(नीचे भी पढ़ें)
तंजीम के मौलाना शमशाद उल कादरी ने कहा कि छोटे ट्रक एवं मोटरसाइकिल सवार लोग जुलूस के पीछे-पीछे चलेंगे. जुलूस को नियंत्रित करने के लिए बुधवार को धतकीडीह, जुगसलाई, आजादनगर में 500 से अधिक वॉलेंटियरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन्हें सेफ्टी टी शर्ट और आइडी कार्ड प्रदान किया जाएगा. ये सभी लोग जुलूस के मार्गों पर दूसरों को तकलीफ नहीं हो, इसका ख्याल रखेंगे. इसके साथ ही यातायात बहाल रखने में प्रशासन का सहयोग भी करेंगे. इस बैठक में मुख्य रूप से झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हाजी हिदायतुल्लाह खान, मौलाना बरहानुल हुदा, काजी मुश्ताक, अल्हाज मुख्तार सफी, अल्हाज बेलाल नासिर, माजिद अख्तर सहित समाज के बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित थे.