जमशेदपुर : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम को टाटा स्टील की सहयोगी कम्पनी जमशेदपुर कन्टीन्युअस एनिआलिंग एंड प्रोसेसिंग कम्पनी प्रा लि द्वारा 2 जुलाई को दोपहर 3 बजे जिला समाहरणालय परिसर में एक सादे समारोह में हाईड्रोलिक ऑटोमेटिक एम्बुलेंस प्रदान किया जायेगा। इस एम्बुलेंस की चाबी जमशेदपुर कन्टीन्युअस एनिआलिंग एंड प्रोसेसिंग कम्पनी प्रा लि के प्रबंध निदेशक द्वारा जिला के उपायुक्त सह अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम सूरज कुमार को प्रदान की जायेगी। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि टाटा स्टील की सहयोगी कम्पनी जेसीएपीसीपीएल रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम की लगातार सहयोगी रही है तथा रेड क्रॉस के मानवसेवी कार्यों से प्रभावित हो कम्पनी ने रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम को एक एम्बुलेंस पीड़ित मानवता की सेवा के लिए प्रदान करने का निर्णय लिया है। कम्पनी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मिंज एवं उनसे जुड़े सहयोगियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
पेड कोविड वैक्सीनेशन अगली खेप मिलने तक बंद : रेड क्रॉस भवन, पूर्वी सिंहभूम में संचालित कोविड-19 का पेड वैक्सीनेशन सेन्टर वैक्सीन की अगली खेप मिलने तक बन्द रहेगा। वैक्सीन की अनुपलब्धता के कारण रेड क्रॉस ने सम्बन्धित पदाधिकारी एवं कम्पनी से अनुरोध किया है कि वह जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराये ताकि वैसे लोग जो पेड वैक्सीन लेना चाहते हैं वे आसानी से इस केन्द्र से इस सुविधा का लाभ उठा सके।
Jamshedpur : रेड क्रॉस सोसाइटी को जेसीएपीसीपीएल सौंपेगी हाइड्रोलिक ऑटोमेटिक एंबुलेंस, कोविड वैक्सीन की अगली खेप मिलने तक रेड क्रॉस में बंद रहेगा पेड वैक्सीनेशन
कोविड वैक्सीन की अगली खेप मिलने तक रेड क्रॉस में बंद रहेगा पेड वैक्सीनेशन
[metaslider id=15963 cssclass=””]