
जमशेदपुरः जमशेदपुर में एडमिशन के नाम पर गोरखधंधे का खेल कोई नई बात नहीं है. हर साल एडमिशन के नाम पर फर्जीवाड़े के मामले आते हैं. जहां भोली- भाली जनता हर साल ठगी जाती है, लेकिन चेतने का नाम नहीं लेते. ऐसा ही फर्जीवाड़े का एक और खुलासा हुआ है. बताया जाता है, कि पायल ज्वेलर्स के मालिक अजीत कुमार और उसके दो अन्य सहयोगी राकेश और आदित्य लोन और एडमिशन के नाम पर फर्जीवाड़े का खेल खेलते हैं और भोली भाली जनता को गुमराह करते हैं. वैसे उलीडीह की पूनम सिंह नामक एक महिला से बच्चे के एडमिशन के नाम पर इनके द्वारा दो लाख रुपए का मांग किया गया था. महिला अमित कुमार के पास किसी रत्ना नाम की महिला के साथ लोन के लिए गई थी, लेकिन इनके झांसे में आकर दो लाख में बच्चे के एडमिशन का सौदा कर डाली. वैसे महिला ने पेशगी के रूप में इन्हें 30 हजार दिया था. वही पूनम के साथ एक और महिला घर बनाने के लिए इनके झांसे में आकर उनसे लोन लिया था. जिसके एवज में जमीन के दस्तावेज और चेक भी महिला ने उन्हें दिया था. बार-बार मांगने पर महिला को धमकी दिया जा रहा था. जिसकी शिकायत महिला ने सोनारी थाने में दर्ज कराई है. इधर आज दोनों महिलाएं जिला पुलिस मुख्यालय पहुंची जहां इन्होंने सिटी एसपी से मुलाकात कर इंसाफ दिलाए जाने की मांग की. महिलाओं ने बताया कि पायल ज्वेलर्स के मालिक व उनके दोस्तों द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाए जाने की धमकी दी जा रही है.