

जमशेदपुर : प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती’. आज झारखंड की गौरव, शहर की बेटी शानदार धाविका विधी रावल का जूनियर एथलीट 100 एवं 200 मीटर चैंपियनशिप में दोहरा स्वर्ण पदक अपने नाम करने पर ‘मुस्कान’ टीम के सदस्यों के साथ मजदूर नेता राकेश्वर पाण्डेय एवं मुस्कान के अध्यक्ष शशिभूषण मिश्रा ने संयुक्त रूप से फूलों का गुलदस्ता, शॉल एवं मोमेंटो (प्रशस्ति पत्र) प्रदानकर सम्मानित किया। इससे पहले भी एक वर्ष पूर्व भी लगातार गोल्ड मेडल जीतने पर भी मुस्कान टीम ने विधी रावल का हौसला आफजाई किया था। विधी रावल के पिता संजय रावल टी0 एस0 डी0 पी0 एल0 के कर्मचारी है और माता अर्चना रावल गृहणी है। इस अवसर पर राकेश्वर पाण्डेय के अलावा मुस्कान के अध्यक्ष शशि भूषण मिश्रा, संयोयक प्रदीप सिंह भोजपुरिया, सचिव बिजेन्द्र कुमार, राज कुमार सिंह, कौशलेश कुमार, राजेश राय,योगेश पाण्डेय, त्रिदेव सिंह,उपेन्द्र राय, संजीव सिंह,प्रमोद उपाध्याय, बंशीधर सिंह,श्याम सुंदर पाण्डेय,गोविन्द लाल, हरी नंदन दुबे, अनिल शुक्ला इत्यादि उपस्थित थे।
