jamshedpur-jmm-झामुमो ने मनाया मजदूर दिवस, धोती, साड़ी व गमछा देकर मजदूरों को किया सम्मानित

राशिफल

जमशेदपुर : मजदूर दिवस के उपलक्ष में झामुमो जमशेदपुर पूर्व नगर सचिव गोपाल महतो के नेतृत्व में विभिन्न संस्थानों में कार्यरत मजदूरों को सोनारी कोलेजभट्टा मैदान में धोती, साड़ी और गमछा देकर सम्मानित किया गया. तत्पश्चात मजदूर को मुंह मिठा कराया गया. गोपाल महतो ने कहा जमशेदपुर एक मजदूरों का शहर है, मजदूरों के हक़ एवं अधिकार के लिए झामुमो हमेशा संघर्ष किया है और आगे भी करता रहेगा. इस अवसर पर मुख्य रुप से झामुमो नेता गोपाल महतो के साथ पूर्व जिला सचिव लालटु महतो , अमृत लाल श्रीवास्तव, अंकित सिंह, राजेश महतो, शिव शंकर महतो, गोविंदा चालक, राकेश रजक, रौकी सिंह सरदार, पिंटू रजक, चंदन महतो, विष्णु महतो, अजय पंडीत, सपन रॉय, गौतम धीवर, इंद्रपाल सिंह, कृपाल सिंह, वैंकट राव, प्रारमजित सिंह शिवा महतो और कई संसथानो के मजदूर उपस्थित हुए.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!