Jamshedpur-JMM : केंद्र सरकार के कृषि विधेयक व श्रम कानून के खिलाफ झामुमो ने किया विरोध-प्रदर्शन, वापस लेने की मांग

राशिफल

Jamshedpur : JMM : केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि विधेयक (Agriculture Bill) तथा नए श्रम कानून (Labor Law) के खिलाफ राज्य भर में झामुमो द्वारा प्रदर्शन (Protest) किया जा रहा है , इसी के तहत जमशेदपुर में भी जिला झामुमो के द्वारा प्रदर्शन किया गया. लगातार राज्य भर में झामुमो के द्वारा प्रदर्शन कृषि विधेयक के खिलाफ किया जा रहा है , वहीं देश भर में विपक्ष के द्वारा भी विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन जारी है , विपक्ष के द्वारा इस विधेयक को काला कानून घोषित किया गया है, बुधवार को जमशेदपुर जिला झामुमो के द्वारा प्रदर्शन कर इस विधेयक का विरोध जताया गया.

प्रदर्शन में झामुमो के जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी भी शामिल हुए , इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ये कानून किसानों के हित मे नही बल्कि उन्हें गर्त में ढकेलने हेतु लाया गया है ,केवल पूंजीपतियों को इस विधेयक से लाभ होगा और किसान बेबस और लाचार हो जाएंगे , जबरन गलत तरीके से इस बिल को देश के किसानों पर थोपने का प्रयास किया जा रहा है और विपक्ष इसे बर्दाश्त नही करेगा और जब तक इसे वापस नही लिया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!