

जमशेदपुर : आज जमशेदपुर के दिवंगत सांसद सुनील महतो की पुण्यतिथि है. आज के ही दिन जमशेदपुर के घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत बाघुड़िया में एक फुटबॉल मैच के दौरान सांसद सुनील महतो की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इधर दिवंगत सांसद के पैतृक आवास सरायकेला-खरसावां जिला के गम्हरिया स्थित उनके समाधि स्थल पर झामुमो नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान झामुमो के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य मोहन कर्मकार सहित कई नेता उपस्थित थे. मोहन कर्मकार ने दिवंगत सांसद की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. वहीं उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से सांसद के परिजनों द्वारा उठाए जा रहे सवालों का जवाब दिए जाने की मांग की. उन्होंने बताया कि सीबीआई भले कुछ लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है, लेकिन दिवंगत सांसद के परिजनों को आज भी इस बात का इंतजार है कि आखिर सांसद की हत्या क्यों की गई थी. उन्होंने बताया कि दिवंगत सुनील महतो काफी लोकप्रिय सांसद थे और हिंदुस्तान के इतिहास में ऐसी पहली घटना घटी जब किसी सांसद की निर्मम हत्या हो गई. उन्होंने सीबीआई को केंद्र सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया.
