jamshedpur-jmm-कदमा में श्री श्री बजरंग अखाड़ा मंदिर में विधि पूर्वक पूजा-अर्चना कर झामुमो ने शुरू किया छऊ नृत्य कार्यक्रम, झारखंड के शहीदों को किया याद

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा श्री श्री बजरंग अखाड़ा समिति के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम छऊ नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अथिति के रुप में झामुमो जमशेदपुर नगर के पूर्व नगर सचिव गोपाल महतो शामिल हुये. सर्व प्रथम महतो ने श्री श्री बजरंग अखाड़ा मंदिर में विधि पूर्वक पूजा-अर्चना कर व फीता काटकर सांस्कृतिक कार्यक्रम छऊ नृत्य का उदघाटन किये. उदघाटन के बाद उन्होंने झारखंड के शहीदों के फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और सभी ने एक मिनट का मोन भी रखा. उसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया. (नीचे भी पढ़ें )

झामुमो नेता गोपाल महतो ने कहा पिछले कई सालो से झामुमो कदमा समिति के अध्यक्ष भोला चालक के अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम छऊ नृत्य का आयोजन किया जाता रहा है, पिछले साल कोरोना के प्रकोप के चलते आयोजन को विराम दिया गया था, लेकिन इस वर्ष पुनः कार्यक्रम को आयोजित किये जाने को लेकर आसपास के लोगों में काफ़ी खुशी का माहौल था. इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम कर संस्कृति को बचाने का जो प्रयास झामुमो नेता भोला चालक एवं साथियों के द्वारा किया जा रहा है उसके लिए उनको और उनके साथियों का आभार. इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से झामुमो नेता गोपाल महतो के साथ भोला चालक, गोविंदा चालक, राजेश महतो, रॉकी सिंह, संदीप महतो, विष्णु महतो, सोमनाथ मुख़र्जी, शम्भू प्रधान, गणेश, राहुल के साथी काफ़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!