
जमशेदपुर : जमशेदपुर शहर को पिछले दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण सम्मान के तहत दो- दो अवार्ड मिले हैं. इस साल जमशेदपुर ने 12 वां रैंक हासिल किया है और पूर्वी भारत का पहला थ्री स्टार रैंकिंग वाला शहर बना है. इसके तहत जमशेदपुर शहर को सफाई मित्र चैलेंज सम्मान मिला है साथ ही पांच करोड़ का ईनाम भी मिला है. इधर मंगलवार को पुरुस्कार लेकर जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार के शहर पहुंचते ही सफाई कर्मियों एवं जेएनएसी के कर्मचारियों ने उनका धुमधाम से स्वागत किया. (नीचे भी पढ़ें)

इस दौरान आतिशबाजी भी की गई. सभी ने टीम को बधाई दी. मौके पर स्वच्छता अभियान से जुड़े ब्रांड एंबेसडर पप्पू सरदार मौजूद थे. सभी ने ढोल- नगाड़ों के साथ ट्रॉफी लेकर शहर की सड़कों पर जश्न मनाया और शहर को और बेहत रैंकिंग दिलाने का संकल्प लिया. जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने इसका श्रेय पूरे शहर वासियों के साथ सफाई मित्र एवं ब्रांड एंबेसडर को देते हुए कहा कि 4370 शहरों में जमशेदपुर ने 12वां स्थान पाया है, यह वाकई में काफी गौरवान्वित करने वाला है. उन्होंने इंदौर के तर्ज पर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर एक बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इंदौर लगातार पांचवीं बार देश में पहले स्थान पर रहा है, जबकि पूर्वी भारत में जमशेदपुर पहला शहर है जिसे थ्री स्टार रैंकिंग हासिल हुई है. उन्होंने सरकार से मिलने वाले ईनाम के पैसे को सरकार के गाइड लाइन पर खर्च किया जाएगा.