
जमशेदपुर : जमशेदपुर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देने वाले कर्मियों के लिए रविवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र की ओर से सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप में आयोजित किया गया. इस दौरान अधिसूचित क्षेत्र के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने शहर को स्वच्छ रखने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित किया. उन्होंने सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र भी सौंपा और इसी तरह शहर को साफ बनाए रखने में सहायता करने की अपील की. इस तरह का सम्मान पाने पर सफाई कर्मियों में भी उत्साह देखा गया. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब उन्हे सफाई के लिए सम्मानित किया गया है. विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत हर शहर को स्वच्छता रैंकिंग दी जाती है. शहर के सफाई कर्मियों की ही बदौलत शहर साफ रहता है जिससे शहर की रैंकिंग अच्छी हो रही है. आज सम्मान समारोह में 100 से ज्यादा लोगों को सम्मानित किया गया है. मौके पर विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार, सिटी मैनेजर सदीप कुमार, रवि भारती के अलावा अक्षेस के पदाधिकारी मौजूद रहे.