खबरJamshedpur johar jharkhand shramik mahasangh - जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ ने टाटा...
spot_img

Jamshedpur johar jharkhand shramik mahasangh – जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ ने टाटा स्टील संवेदक के खिलाफ उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, छटनी मुआवजा व ग्रेच्युटी नहीं देने का लगाया आरोप

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ ने मंगलवार को मेसर्स टाटा स्टील के संवेदक अजय एसोसिएट के द्वारा कर्मचारियों को उचित भुगतान नहीं करने के संबंध में उपायुक्त से मिलकर शिकायत की और ज्ञापन सौंपा. बतौर ज्ञापन मेसर्स टाटा स्टील के संवेदक मेसर्स अजय एसोसिएट द्वारा लगभग 25-30 कर्मचारियों को असैद्धानिक रुप से छटनी करने के पश्चात, उन्हें उचित भुगतान भी नहीं किया गया. नोटिस पे और छटनी मुआवजा नहीं दिया गया. (नीचे भी पढ़ें)

मेसर्स द्वारा टाटा स्टील के सीएलएम पोर्टल द्वारा आधारित फाइनल सेटलमेंट में 8 से 10 हजार रुपए की कटौती की गई और साथ ही ग्रेच्युटी का भुगतान भी नहीं किया गया. जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ ने कहा कि यदि हमारी मांगे पूर्ण नहीं होती है तो बाध्य होकर हमें मेसर्स अजय एसोसिएट के विरुद्ध आंदोलन करना होगा. जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संवेदक मेसर्स अजय एसोसिएट की होगी. जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ ने उपायुक्त से न्याय दिलाने की मांग की है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!