जमशेदपुर : रोड-नालियों का निर्माण, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, पाइप लाइन की मरम्मत समेत कई मांगों को लेकर संयुक्त ग्राम विकास समिति ने शुक्रवार को सोपोडेरा स्थित बिरसा चौक पर जनसत्याग्रह किया. इसमें परसुडीह, गोविंदपुर, बागबेड़ा व सुंदरनगर थाना क्षेत्र की बस्तियों व गांवों के ग्रामीण शामिल हुए. जनसत्याग्रह का नेतृत्व करते हुए समिति के अध्यक्ष राम सिंह मुंडा ने कहा कि जल नीर परियोजना व केबुल बिछाने के लिए विद्युत विभाग के द्वारा सड़कों को खोद कर छोड़ दिया गया है.
उन्होंने कहा कि सड़कों के खस्ताहाल होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. लोग पिछले करीब तीन वर्ष से यह परेशानी झेलने को विवश हैं. आवागमन में काफी परेशानी होती है. जबकि यहां के लोग भी सरकार को टैक्स देते हैं. फिर हम परेशानी क्यों झेलें. उन्होंने रोड-नालियों के अविलंब निर्माण, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने व कनेक्शन देने, पाइप लाइन की मरम्मत आदि की मांग की.