जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश साहू ने शहर के बीचों बीच स्थित जुबली पार्क में प्रवेश के लिए पहचान पत्र देने की अनिवार्यता को हटाने की मांग की हैं. इस संबंध में सोमवार को जमशेदपुर के जिला उपायुक्त को सौंपा गया. ज्ञापन में राकेश साहू ने मांग पूरी नहीं होने पर युवा कांग्रेस द्वारा आंदोलन करने की बात कही गयी. टाटा स्टील की मनमानी को रोकने के लिए तुगलकी फरमान का युवा कांग्रेस विरोध करता हैं. आम आदमी के अधिकार और सुविधा के लिए पार्क बना हैं. जुबिली पार्क आने वाले लोगों को कैमरे में देखकर अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर बताना ही काफी हैं, इसमें पहचान पत्र दिखाने की कोई जरूरत नहीं होनी चाहिए. मौके पर इंद्रजीत घोष, मुन्ना यादव, राहुल कुमार, बबलू कुमार आदि उपस्थित थे.
[metaslider id=15963 cssclass=””]