
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बंद पड़े जुबिली पार्क को लेकर माहौल गर्माता नजर आ रहा है. सामाजिक संस्था नागरिक सुविधा मंच का भी इस मुद्दे को लेकर गठित कर दी गयी है. मंच के संयोजक शशि कुमार मिश्रा बनाये गये है. इन लोगों ने संवाददाता सम्मेलन निर्मल गेस्ट हाउस में करते हुए कहा कि मंच गठन के बाद पहला आंदोलन जुबिली पार्क का है. सड़क आम लोगों के लिए खुलवाने को लेकर आंदोलन होगा. इस क्रम में आगामी 10 सितंबर को टाटा स्टील यूटिलिटीज (जुस्को) के प्रबंध निदेशक तरुण डांगा के खिलाफ बिष्टुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. शशि मिश्रा ने कहा कि जब आम जनता किसी सड़क का अतिक्रमण कर लेती है तो उनके खिलाफ जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा धारा 353 के तहत न सिर्फ मुकदमा दर्ज किया जाता है बल्कि उस व्यक्ति को जेल भी भेज दिया जाता है, तो क्या सरकारी आदेश आने के बावजूद जुबिली पार्क का आम रास्ता यहां के लोगों के हित को देखते हुए नहीं खोलना चाहिए. अगर आम सड़क को अतिक्रमण करना अपराध है तो फिर जुस्को के खिलाफ भी यह नियम लागू होना चाहिए. श्री मिश्रा ने कहा कि इस आंदोलन की शुरुआत सभी लोग दीप जलाकर करेंगे और संकल्प लेंगे कि जब तक यह सड़क नहीं खोली जाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि इस शहर के कई सड़कों को विस्तारीकरण के नाम पर बंद कर दिया गया हर दिन शहर में वाहनों की संख्या बढ़ रही है, जनसंख्या पहले से अधिक हो चुकी है. इसके बावजूद सड़को की संख्या बढ़ाने के स्थान पर सिर्फ चौड़ीकरण कर अपनी ज़िम्मेवारी की इतिश्री कर दी जा रही है. उन्होंने कहा कि वे जुबिली पार्क के विस्तारीकरण के विरोधी नहीं है, लेकिन जबतक इस सड़क का विकल्प नहीं निकाल दिया जाता तब तक इसे बंद करना बेमानी होगी. संवाददाता सम्मेलन में रमेश कुमार, ललन चौहान, सूर्यकांत झा, हृदयानंद तिवारी, कमलेश कुमार, राहुल तिवारी सहित और भी कई लोग शामिल थे.