
जमशेदपुरः जमशेदपुर के जुबली पार्क में सड़क किनारे वाहन लगाया तो जुर्माना देने के लिए तैयार रहे. मंगलवार को इसको लेकर सड़क किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की और सड़क किनारे नो इंट्री में खड़े वाहन के मालिकों से जुर्माना वसूला. इस बीच लोगों के बीच हड़कंप मच गया. कुछ लोग पुलिस से ही भिड़ गए की पार्क घूमने आए तो वाहन कहां पार्क किया जाए. हालांकि पुलिस का कहना था कि पार्क के बाहर पार्किंग बनाई गई है लोग वहां पार्किंग कर सकते है. सड़क किनारे पार्किंग से सड़क पर अतिक्रमण होता है और सड़क जाम भी हो जाती है. सड़क के दोनो ओर नो पार्किंग का बोर्ड लगा है बावजूद इसके लोग सड़क किनारे ही वाहन खड़ी कर पार्क में घूमने चले जाते है.