spot_img

jamshedpur-jugsalai-होल्डिंग टैक्स में बढ़ोत्तरी के खिलाफ जुगसलाई में नुक्कड़ सभा का आयोजन, कहा-अगर सरकार ने टैक्स वृद्धि वापस नहीं लिया तो होगा आंदोलन

राशिफल

जमशेदपुर : होल्डिंग टैक्स को लेकर लगातार जन विरोध देखने को मिल रहा है. इधर जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के लोगों ने जुगसलाई गौशाला चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन कर होल्डिंग टैक्स का विरोध किया. जुगसलाई निवासी प्रकाश जोशी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जुगसलाई के लोग एकत्रित होकर पूरे जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में घूम-घूम कर होल्डिंग टैक्स के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चला रहे है. वहीं बीती रात जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के गौशाला चौक पर विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने आम लोगों को एकजुट कर नुक्कड़ सभा का आयोजन करते नजर आए. जहां नुक्कड़ सभा में सभी ने सरकार के द्वारा बढ़ाए गए होल्डिंग टैक्स को गलत करार दिया और जल्द से जल्द इसे वापस लेने की मांग की अन्यथा सड़क पर उतर कर जोरदार आंदोलन होगा.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!