जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र के ग्वाला बस्ती समेत आसपास के इलाके में रामनवमी विसर्जन जुलूस को लेकर दोनों गुटों के बीच हुए संघर्ष के बाद रैफ को तैनात कर दिया गया है. रैफ की ओर से वहां गश्ती की जा रही है. इस बीच ग्वाला बस्ती और आसपास के एरिया की बैरिकेटिंग कर दी गयी है कि कोई भी व्यक्ति उस इलाके में प्रवेश नहीं कर सके. इस बीच इसको लेकर चल रहे विवादों के बीच जुगसलाई इलाके में शांतिपूर्वक विसर्जन जुलूस निकाला गया. (नीचे भी पढ़ें)
विसर्जन जुलूस को देखने के लिए लोगो की भीड़ जुटी हुई थी. वहीं, इससे पहले हालात का जायजा लेने के लिए जमशेदपुर की उपायुक्त विजया जाधव और एसएसपी प्रभात कुमार दल बल के साथ पहुंचे. उन्होंने सारी जानकारी ली. हालात का जायजा लिया और फिर सारे लोगों को यह कहा कि वे लोग शांति बनाये रखें. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे. जुगसलाई इलाके में लगातार गश्ती की जा रही है. पुलिस की टीम के साथ रैफको 24 घंटे के लिए तैनात कर दिया गया है. फिलहाल, माहौल पूरी तरह शांत है. स्थिति नियंत्रण में है.