खबरJamshedpur jugsalai hall inauguration - जुगसलाई राजस्थान युवक मंडल ने समाज के...
spot_img

Jamshedpur jugsalai hall inauguration – जुगसलाई राजस्थान युवक मंडल ने समाज के लोगों को समर्पित की केपी हॉल, स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन, कहा – क्षत्रिय समाज जब जब महाराणा प्रताप की बात करे तो वे भी भामाशाह के योगदान को याद करें

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई स्तिथ राजस्थान युवक मंडल के नव पुनर्निर्मित केपी. सभागार का उद्घाटन हुआ है. इसका उद्घाटन झारखंड राज्य के स्वास्थ्य, आपदा मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, हॉल के सौजन्यकर्ता कमल अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, सिंहभूम चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने संयुक्त रूप से किया. इस कार्यक्रम की शुरुआत में राज्य के स्वास्थ्य आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. केपी सभागार के सौजन्यकर्ता कमल अग्रवाल (कमल फार्मास्यूटिकल्स, साकची) को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. राजस्थान युवक मंडल के अध्य्क्ष राज कुमार बरवालिया ने पूर्व अध्यक्षों, पदाधिकारियों और सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि राजस्थान युवक मंडल कमल अग्रवाल का अभिनंदन के साथ धन्यवाद दिया. उन्होंने अपने स्वर्गीय माता-पिता स्व. तारा देवी – सुरजमल अग्रवाल पुण्य स्मृति में हॉल का जीर्णोद्धार एवम् सौंदर्यकरण करवाया है. उन्होंने उनकी विभिन्न सामाजिक पहलों के लिए उनकी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि आशा है कि आगे भी वे समाज के कार्यों में अपना योगदान देंगे. श्री राजकुमार बरवलिया ने कहा कि उनके आग्रह को स्वीकार कर श्री अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने तुरंत उनकी स्वीकृति हाल के पुनः निर्माण हेतु दी और उन्होंने मात्र दो महीना के अंदर निर्माण कार्य पूरा कर इसे समाज को समर्पित करने का कार्य किया. उन्होंने राजस्थान युवक मंडल की ओर से श्री अभिषेक अग्रवाल गोल्डी के प्रति आभार जताया. (नीचे भी पढ़ें)

कमल अग्रवाल ने कहा कि वह जीर्णोद्धार कार्य से प्रसन्न हैं और उन्होंने अपने माता पिता की स्मृति में बने हॉल को नया रूप देने का अवसर देने के लिए राजस्थान युवक मंडल के अधिकारियों को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम को राजस्थान युवक मंडल के पूर्व अध्य्क्ष मुरलीधर केडिया, खजांची मित्तल, हरि मित्तल ने भी संबोधित किया. स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि देश की आजादी में महात्मा गांधी जी का जितना योगदान रहा, उतना ही योगदान रहा बिड़ला और बजाज का रहा जिन्होंने गांधीजी को संसाधन उपलब्ध करवाये. महाराणा प्रताप के लिये भामाशाह ने अपना खजाना खोल दिया. राम मनोहर लोहिया आज भी जीवंत हैं, तो उसका श्रेय हैदराबाद के मारवाड़ी व्यवसायी बदरी विशाल पित्ती को जाता है. मारवाड़ी समाज सदैव से ही दानवीर व देशभक्त रहा है. राजस्थान युवक मंडल में महाराजा अग्रसेन एवं भामाशाह के साथ साथ महाराणा प्रताप का चित्र स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि क्षत्रिय समाज जब जब महाराणा प्रताप की बात करे तो वे भी भामाशाह के योगदान को याद करें. बन्ना गुप्ता ने मृत्यु भोज बंद करने पर जोर दिया. यह भी कहा कि आप लोग जिस प्रकार मिलनी में चार रुपये लेते हैं उसी प्रकार जब बेटे का विवाह कीजिये तो चार कपड़ों के साथ बहु लाइये. विवाह शादी में आडंबर बंद हों. उन्होंने चैंबर चुनाव पर चुटकी लेते हुये कहा कि सरकारें तब निर्बाध रुप से कार्य कर पाती हैं जब उनके पास स्पष्ट मैनडेट (बहुमत) हो, अतः जिसे चुनिये, उसे पूर्ण बहुमत दीजिये. तभी आपके चुने हुये पदाधिकारीगण आपके लिये कुछ कर पाने में सक्षम होंगे. उन्होंने कमल अग्रवाल एवं अभिषेक अग्रवाल गोल्डी की प्रसंशा करते हुये कहा कि युवा उद्यमियों को समाज में आना चाहिये और इस परिवार से प्रेरणा लेनी चाहिये.  इस उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से किशोर तापड़िया, राजेश जैसुका, राजेश रिंगसिया, महेश ख़िरवाल, सरूप गोलछा, अन्नू मित्तल, रेषु बरवालिया, अशोक भालोटिया, निर्मल काबरा, रमेश अग्रवाल, दीपक भालोटिया, संदीप मुरारका, राजकुमार चंदुका, अशोक चौधरी, नरेश मोदी, ओम प्रकाश रिंगसिया ,सुरेश कांटिया, अशोक मोदी, प्रमोद सरायवाला, महेश गोयल, कैलाश सरायवाला, लिप्पू शर्मा, मानव केडिया, उमेश कांटिया, कौशिक मोदी, सन्नी संघी, लक्ष्य ख़िरवाल, गौरव बरवालिया, अमित अग्रवाल, रिशब अग्रवाल सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!