खबरJamshedpur jugsalai mla and jmm : हिल व्यू एरिया में विधायक मंगल...
spot_img

Jamshedpur jugsalai mla and jmm : हिल व्यू एरिया में विधायक मंगल कालिंदी ने किया 200 केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन, बोड़ाम में सीएचसी अस्पताल की स्वीकृति मिलने पर झामुमो ने बांटे लड्डू

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के हिल व्यू एरिया मल्लिक चौक रोड नंबर 7 में 200 केवी नया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन शुक्रवार को विधायक मंगल कालिंदी ने किया. विधायक ने कहा कि 200 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लग जाने से यहां के लोगों की बिजली की समस्या दूर हो जाएगी. जुगसलाई विधानसभा के सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है और लोगों की वर्षों पुरानी समस्याओं का भी समाधान हो रहा है. साथ ही जहां भी ट्रांसफार्मर की जरूरत होगी स्थानीय जनता सीधे विधायक से संपर्क करें या उनके कार्यालय में संपर्क करें. जरूरत के मुताबिक ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया जाएगा. मौके पर मुख्य रूप से शामू मल्लिक, असगर अली, परवेज भाई, अली मुदास्सर, मोहमद सलाम, शकील मालिक, मुस्तक़ भाई, गुड्डू गद्दी, मुकेश शर्मा, मकसूद गद्दी, इमराम गद्दी, दीपक गुप्ता आदि स्थानीय लोग उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

बोड़ाम में सीएचसी अस्पताल की स्वीकृति मिलने पर झामुमो ने बांटे लड्डू
पटमदा: बोड़ाम प्रखंड की करीब 75 हजार की आबादी के लिए राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएचसी अस्पताल की स्वीकृति मिलने पर स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है. शुक्रवार को बोड़ाम बाजार में झामुमो कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रतिनिधि छुटुलाल हांसदा के नेतृत्व में शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा को नमन किया एवं लोगों के बीच लड्डू का वितरण किया. विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर सक्रिय एवं सजग रहने वाले स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी द्वारा पिछले दिनों विधानसभा में स्वास्थ्य सेवा का मुद्दा उठाने एवं राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर बोड़ाम प्रखंड में सीएचसी की स्वीकृति के साथ ही चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों का पद सृजन की मांग करने के बाद बोड़ाम की जनता को सरकार की ओर से तोहफा दिया गया. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द स्थानीय विधायक अंचलाधिकारी के साथ मिलकर सीएचसी भवन के लिए उपयुक्त जमीन की तलाश करेंगे. लड्डू वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से झामुमो नेता हिमांशु महतो, काजल सिंह, विनय मंडल, संतोष महतो, विभीषण कर्मकार, रामू कुंभकार, गंगाधर सिंह व नीलकंठ सिंह आदि मौजूद थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!