
जमशेदपुर : जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने पीड़ित मानवता की सेवा के लिए जिला प्रशासन को एंबुलेंस प्रदान किया. श्री कालिंदी ने यह एंबुलेंस अपने विधायक निधि से जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया. जिला समाहरणालय परिसर में विधायक ने उपायुक्त सूरज कुमार को एंबुलेंस की चाबी सौंपी. उसके बाद विधायक श्री कालिंदी, उपायुक्त श्री कुमार समेत अन्य ने हरी झंडी दिखा कर एंबुलेंस को रवाना किया. उपायुक्त ने बताया कि विधायक के द्वारा यह एंबुलेंस खासकर पटमदा, बोड़ाम क्षेत्र के लिए प्रदान की गयी है. इसके साथ ही विधायक श्री कालिंदी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए पांच एंबुलेंस प्रदान किये हैं. चूंकि इस विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र अधिक है, इसलिए विधायक द्वारा प्रदत्त एंबुलेंस ममता वाहन का भी काम करेंगी. कोरोना काल में जनप्रतिनिधियों के सहयोग व जनसेवा में सहभागिता की उपायुक्त ने सराहना की. साथ ही एंबुलेंस प्रदान करने के लिए विधायक मंगल कालिंदी के प्रति आभार जताया.