जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा की संचालन समितियों की घोषणा करते हुए विस अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने विभिन्न समितियों का गठन वर्ष 2022 – 23 के लिए किया है. जिसमें जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी को झारखंड विधानसभा निवेदन समिति और झारखंड विधानसभा पुस्तकालय समिति का सदस्य घोषित किया. दोनों समितियों में सदस्य बनाने पर विधायक मंगल कालिंदी ने विधानसभा अध्यक्ष का आभार प्रकट किया. कहा कि पिछले वर्ष भी इन्हीं समितियों में रहा हूं एक बार पूर्ण इन समितियों में मौका मिला है तो राज्य और जुगसलाई विधानसभा के लिए समितियों के माध्यम से भी बेहतर विकास कार्य के लिए काम करूंगा.