Jamshedpur : जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने गौशाला में कुट्टी काटने के दौरान घायल कर्मी का हाल जाना, प्रबंधन के साथ ही बैठक, कई निर्णय लिये गये, पीड़ित को दी एक लाख रुपये सहयोग राशि

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित श्री टाटानगर गौशाला में अस्थाई कर्मचारी रवि राणा की कुट्टी काटने के दौरान कुट्टी मशीन में उसकी हथेली आ गई थी। तत्काल श्री टाटानगर गौशाला के द्वारा टीएमएच में उसका इलाज करवाया गया। स्वस्थ्य होकर वहां से लौटने के पश्चात रविवार को स्थानीय विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक मंगल कालिंदी को इसकी सूचना मिली। विधायक श्री कालिंदी ने श्री टाटानगर गौशाला प्रबंधन, घायल के परिजनों एवम कर्मचारियों के साथ बैठक की। इसमे विधायक की पहल से सर्वसम्मति से कई निर्णय लिये गये। (नीचे भी पढ़ें)

विधायक मंगल कालिंदी के रवि राणा की बच्ची को एक मुश्त एक लाख रुपया फिक्स डिपॉजिट के लिए प्रदान करेंगे। रवि राणा को स्थाई नौकरी दी जाएगी एवं गौशाला उसे क्वार्टर में रहने की अनुमति प्रदान की जाएगी। रवि राणा की पुत्री को प्रत्येक महीना तीन हजार रुपये 6 वर्ष तक दिये जायेंग। इसे वे अपनी पुत्री के नाम पर जमा करवा सकते हैं। रवि राणा की पत्नी अगर काम करना चाहे तो उसे काम दिया जाएगा। मुआवजा के तौर पर 50 हजार रुपया की राशि रवि राणा को सहयोग के तौर पर दी जायेगी। इस दौरान घायल रवि राणा एवम उसके परिजन, टाटानगर गौशाला प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष कैलाश सरायवाला, सचिव महेश गोयल, सत्यनारायण अग्रवाल, जुगसलाई नगर परिषद जेएमएम के अध्यक्ष शमशाद अली, सचिव मुकेश शर्मा, राजन मिश्रा, प्रेम तिवारी, सोनू सिंह, अब्दुल कादिर एवं अन्य उपस्थित थे।

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!