
जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के जमशेदपुर प्रखंड के उत्तरी सरजामदा पंचायत में “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जुगसलाई के लोकप्रिय विधायक मंगल कालिंदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान शिविर में लगाए गए विभिन्न विभाग के स्टॉल पर विधायक ने पहुंचकर वहां उपस्थित ग्रामीणों से उनका हालचाल जाना और सभी स्टॉल में उपस्थित अधिकारियों से भी लोगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. स्टॉल भ्रमण के दौरान वहां उपस्थित लोगों की समस्याओं से विधायक अवगत हुए और उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान मौके पर ही करने का निर्देश दिया. मौके पर विधायक ने विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्र और कंबल का वितरण उपस्थित ग्रामीणों के बीच में किया. विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि सरकार की योजना गांव-गांव, टोला-टोला, हर घर, हर दरवाजे तक पहुंचे यही मुख्यमंत्री का लक्ष्य है. मौके पर जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कु, जमशेदपुर प्रखंड उपाध्यक्ष सागेन पूर्ती, मुखिया उत्तरी पंचायत सुमी केराई, मुखिया मध्य पंचायत बसंती गुप्ता, मुखिया दक्षिणी पंचायत नागी मुर्मू, उत्तरी कालीमाटी पूर्व मुखिया उमेश पुराण, समाजसेविका सोमा देवी, प्रमुख पानी सोरेन, उप प्रमुख शिव हसदा, पंचायत समिति जमुना सोए, पंचायत समिति शिवम बोयपाइ, समाजसेवी जितेंद्र सिंह, कार्तिक मछुआ, अब्दुल कादिर, ज्ञान राज, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य गण, ग्राम प्रधान गण, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
