जमशेदपुर : सोमवार की शाम ईद का चांद नजर आने के बाद से ही खुशियां मनाने का दौर शुरू हुआ. इस दौरान विधायक मंगल कालिंदी भी जुगसलाई नगर पालिका क्षेत्र के गौरी शंकर रोड पहुंचे और मुस्लिम समाज के लोगों से गले मिलकर ईद की दिली मुबारकबाद दी. क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी विधायक के साथ खुशी का इजहार किया और एक दूसरे से गले से गले मिलकर बधाई दी. वहीं दूसरी ओर विधायक मंगल कालिंदी ने झामुमो के वरिष्ठ नेता हिदायतुल्लाह खान के आवास पहुंचकर गले मिलकर उन्हें ईद की बधाई दी. (नीचे भी पढ़ें)
ईद के मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि यह त्योहार रमजान के महीने की त्याग, तपस्या और व्रत के उपरांत आता है. यह प्रेम और भाईचारे की भावना उत्पन्न करने वाला पर्व है. इस दिन चारों ओर खुशी और मुस्कान छाई रहती है. हर कोई ईद मनाकर स्वयं को सौभाग्यशाली समझता है. ईद−उल−फितर ऐसा त्यौहार है जो सभी ओर इंसानियत की बात करता है, सबको बराबर समझने और प्रेम करने की बात की राह दिखाता है. इस दिन सबको एक समान समझना चाहिए और गरीबों को खुशियां देनी चाहिए. मौके पर मुख्य रूप से मोहम्मद जमील, मोहम्मद नौशाद, श्यामू खान, शमशाद, तस्लीम, रूबल सिंह आदि उपस्थित थे.