जमशेदपुर:झारखंड विधानसभा के सचेतक एवं जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी गुरुवार को जुगसलाई रेंट पीयर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिलने के लिए गौशाला चौक पहुंचे. उन्होंने 3 गुना होल्डिंग टैक्स बढ़ाए जाने को लेकर जुगसलाई के नागरिकों द्वारा जुगसलाई बाजार बंद को जायज ठहराया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिलकर एसोसिएशन की आवाज पहुंचाई है. आप लोग भी मुख्यमंत्री से मिलें, मैं भी साथ रहूंगा. इसके अलावा उन्होंने जुगसलाई की पानी एवं बिजली समस्या का जिक्र करते हुए बताया कि हमारे द्वारा पानी समस्या का संकट दूर करने के लिए 45 लाख का आवंटन दिया है. इसके बाद पानी की समस्या खत्म हो जाएगी. इस मौके पर जुगसलाई रेट पैर एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह एवं जोगी मिश्रा ने उन्हें साल भेंट कर सम्मानित किया. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि जल्द ही 3 गुना होल्डिंग टैक्स को वापस लेने कार्य करेंगे. इस मौके पर रणजीत सिंह, बंटी सिंह परिहार, रामा शंकर शर्मा, रविंदर सिंह, मुकेश, अमृतपाल सिंह मोनू, रवि शंकर तिवारी एवं कई अन्य लोग उपस्थित थे.