जमशेदपुर : होल्डिंग टैक्स में हुई बढ़ोतरी को लेकर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी भी चिंतित है. इसको लेकर शुक्रवार को उन्होंने फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन में मुलाकात की. मौके पर राजमहल के सांसद विजय हांसदा भी उपस्थित थे. विधायक ने होल्डिंग टैक्स की बढ़ोतरी को कम करने के लिए मुख्यमंत्री से पुनर्विचार करने की मांग की है. विधायक मंगल कालिंदी ने मुख्यमंत्री को बताया कि होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने की स्थिति में लोगों से जुर्माना के तौर पर एक प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लेने का प्रावधान किया गया है. इसे लेकर जनता में काफी रोष है और स्थानीय लोग लगातार उनसे संपर्क करके अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. विधायक मंगल कालिंदी ने सीएम को और बताया कि नगर निगम क्षेत्र में रह रहे आम से लेकर खास लोगों पर अत्याधिक आर्थिक बोझ बढ़ गया है, जिससे उनकी जीवन यापन तथा व्यावसायिक क्रियाशीलता पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. कोरोना के चलते पहले ही बड़ी संख्या में लोगों की आय में भारी कमी आई है. इसके चलते भी लोग परेशान हैं. मुख्यमंत्री ने इसपर विचार करने का आश्वासन दिया.