Jamshedpur jugsalai mla – पटमदा में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी निजी खर्च से पूरा करेंगे अधूरा बजरंगबली मंदिर का निर्माण, दर्जनों को पार्टी में कराया शामिल

राशिफल

पटमदा : पटमदा के बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत बड़ा सुसनी गांव में बजरंबली सेवा समिति का अधूरा सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर का निर्माण कार्य जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी निजी खर्च से पूरा करेंगे. मंगलवार को बड़ा सुसनी में मंदिर का पुननिर्माण के लिए पुजारी जयनंद मिश्रा के द्वारा पूजा अर्चना की गई. इस दौरान विधायक मंगल कालिंदी के कुशल नेतृत्व व कार्य से प्रभावित होकर मंदिर कमेटी से जुड़े दर्जनों पुरुष व महिलाओं ने बासंती कुंभकार व अमित राज कुंभकार के नेतृत्व में झामुमो में सदस्यता ग्रहण किया. पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों को विधायक ने माला पहनाकर स्वागत किया. झामुमो नेता सुभाष कर्मकार ने सभी को शपथ दिलाई. (नीचे भी पढ़ें)

इस दौरान संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि 22 सालों में करीब 17 सालों तक बाहरी लोगों ने राज्य में शासन किया है और सरकार को समर्थन देने वाले आजसू पार्टी है. इन 17 सालों में दोनों पार्टी ने झारखंड के खनिज संपदा को लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनते ही सर्वजन पेंशन लागू किया और अब स्थिति ऐसी है कि पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए योग्य लाभुक नही मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बोड़ाम के आमझोर व जमशेदपुर के गाधड़ा में शिव मंदिर और बड़ा सुसनी में बजरंगबली मंदिर का निर्माण निजी खर्च से करवा रहे है. उन्होंने पार्टी में शामिल होने वाले लोगों से कहा कि मान-सम्मान में कमी होने नही देंगे. इस दौरान अमित राज कुंभकार, नंदलाल गोप, रामु कुंभकार, बेबी महतो, बासंती कुंभकार, दामोदर कुंभकार, बलराम कुंभकार, मधुसूदन गोप, राजेन महतो, धनंजय प्रमाणिक आदि उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!