जमशेदपुर : जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगामी मानसून को देखते हुए गुरुवार को जुगसलाई नगर परिषद अंर्तगत स्थित सभी बड़े नालों एवं छोटी नालियों की साफ-सफाई का कार्य शुरू किया गया. इसी क्रम में डीबी रोड बड़ा नाला, आरपी स्कूल पटेल के पीछे के बड़ा नाला का सफाई कार्य शुरू किया गया. इसके साथ ही नगर परिषद के द्वारा चार टीम बनाकर साप्ताहिक सारणी के अनुसार कार्य कराया जा रहा है. योजना के तहत नया बाजार रोड, राम टेकरी रोड, स्टेशन रोड, सफीगंज मोहल्ला, स्टेशन रोड नीयर छप्पन भोग, स्टेशन रोड नियर प्रदीप मिश्रा चौक, गर्ल्स स्कूल रोड शनि मन्दिर, हबीब नगर, भत्तू गली आदि क्षेत्रों में नाली सफाई का कार्य किया जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति
मानसून को को ध्यान में रखते हुए इसके आगमन से पहले जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्रा अंतर्गत सभी बड़े नालों की साफ सफाई अनिवार्य है, जिसके लिए सफाई टीम के माध्यम से कुसुम नगर, मरीन ड्राइव, बिरसा नगर जोन 9 से 11 के बीच बड़े नाले की साफ सफाई शुरू कर दी गई है. साथ ही जुस्को की ओर से बड़े नालों की सफाई कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है. प्रतिदिन सभी बड़े नालों की शेड्यूल वाइस साफ सफाई की जाएगी, जिसका निरीक्षण संबंधित फील्ड सुपरवाइजर, जेई, एई, नगर प्रबंधकों के द्वारा किया जायेगा.