jamshedpur-Jugsalai-Municipal-Council-होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ जुगसलाई नगर परिषद का घेराव, टैक्स वापस नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

राशिफल

जमशेदपुर: जमशेदपुर में नगर निगम, नगर परिषद, नगर निकाय द्वारा बढ़ाए गए होल्डिंग टैक्स का चौतरफा विरोध तेज होने लगा है. इस क्रम में जुगसलाई के निवासियों ने जुगसलाई नगर परिषद का धरना प्रदर्शन एवं घेराव किया, मांग पूरी नहीं होने पर जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी. वर्तमान समय में होल्डिंग टैक्स में 3 गुना वृद्धि की गई है जिसे लेकर आम लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. अब आम जनता बढ़े होल्डिंग टैक्स के खिलाफ सरकार को घेरने के प्रयास में लगी है. जुगसलाई नगर परिषद के निवासियों ने होल्डिंग टैक्स वृद्धि के खिलाफ हाथों में विरोध स्वरूप तख्तियां लेकर जुगसलाई नगर परिषद का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया.(नीचे भी पढे)

जुगसलाई निवासी राजन मिश्रा ने बताया कि पहले विभाग को एक नियमावली बनाना चाहिए उस नियमावली के तहत ही किसी भी टैक्स में बढ़ोतरी की जानी चाहिए पर यहां तो तुगलकी फरमान विभाग द्वारा जारी किया गया. आम लोगों से 3 गुना टैक्स वसूलने की तैयारी की जा रही है जो कि पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि आज जुगसलाई निवासियों ने जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय का घेराव कर धरना देकर अपनी बात को विभाग तक पहुंचाने का कार्य किया है इसके बाद भी अगर विभाग द्वारा बढ़े होल्डिंग टैक्स को वापस नहीं लिया जाएगा तो आम जनता सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!