जमशेदपुर: जुगसलाई नगर परिषद ने सोमवार को जुगसलाई में स्वच्छ उत्सव अभियान चलाया. इस अभियान के तहत रिवर क्लीनिंग ड्राइव का आयोजन किया गया. इस ड्राइव में खरकाई नदी के शिव घाट से लेकर बड़ौदा घाट तक श्रमदान के जरिए नदी की सफाई की गई और लोगों से अपील की गई कि वह नदी में या नदी किनारे कचरा आदि ना फेकें. (नीचे भी पढ़े)
जुगसलाई नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि 28 मार्च को शाम 4:00 बजे जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय से स्वच्छ मशाल मार्च शोभायात्रा का आयोजन किया गया है. यह शोभा यात्रा शाम बाबू वीर कुंवर सिंह चौक पहुंचेगी. जहां दीपोत्सव कार्यक्रम होगा.