खबरजुगसलाई से अपहृत युवती व युवक बरामद, युवक गया जेल
spot_img

जुगसलाई से अपहृत युवती व युवक बरामद, युवक गया जेल

राशिफल

पुलिस की गिरफ्त में खड़ा युवक.

जमशेदपुर : जुगसलाई पुरानी बस्ती रोड निवासी 19 वर्षीय लड़की को अपहरण करने के मामले में पुलिस ने पुरानी बस्ती के हसीबुल्लाह फ्लैट निवासी मोहम्मद साहिब को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की और लड़के को बरामद कर लिया गया. जुगसलाई पुलिस ने उस युवक से पूछताछ की, जिसके बाद उसको तत्काल जेल भेज दिया गया. जुगसलाई पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसमें यह खुलासा किया है कि लड़की के साथ उसका कई साल से संबंध था. लड़की सेंट जॉन स्कूल में पढ़ती थी. पढ़ाई के दौरान ही दोनों का प्यार हुआ. लड़का मैट्रिक पास है जबकि लड़की बारहवीं की छात्रा है. मोहम्मद साहिल ने दो सिंतबर को लड़की को स्कूल के पास से ही गाड़ी से लेकर पहले कदमा भाटिया पार्क गया था. वहां उन लोगों ने आपस में बातचीत की थी. लड़की ने घर जाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद लड़का उसको लेकर साकची एंजल गेस्ट हाऊस लेकर गया, जहां से लड़की और लड़के को बरामद किया गया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!