
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित धतकीडीह हरिजन बस्ती में जुली घोष हत्याकांड के 20 दिन गुजर जाने के बाद भी हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साए मुखी समाज ने रविवार को बिष्टुपुर थाना के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. इधर काफी देर तक किसी वरीय पदाधिकारी के नहीं पहुंचने पर मुखी समाज ने लगभग आधे घंटे तक बिष्टुपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इधर जानकारी मिलने पर डीएसपी सीसीआर मुखी समाज से मिलने पहुंचे. उन्होने समाज के लोगों को समझाया तब जाकर लोग सड़क से हटे. समाज के कुछ लोगों ने डीएसपी सीसीआर के साथ थाने में बैठक की और अपनी मांगों को पुलिस के सामने रखा. उनकी मांगों में मुख्य रुप से जुली घोष के हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़कर जेल भेजने की बात रही. पुलिस द्वारा आश्वासन के बाद मुखी समाज के लोगों ने तीन घंटे बाद धरना खत्म किया औऱ वापस लौट गए. इधर पुलिस ने इस मामले में अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है. बता दे कि 3 जनवरी को अपराधी कल्लू घोष की पत्नी जुली घोष की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. घटना की जानकारी सबसे पहले उसके बेटे सन्नी को लगी थी. इस मामले में पुलिस ने कई लोगो से पूछताछ भी की है. पुलिस को शक है कि जुली की हत्या किसी जानने वाले ने ही की है.