जुस्को ऑफिस के सामने सीआइएसएस सुरक्षाकर्मियों का प्रदर्शन, दो माह से वेतन नहीं

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी जुस्को के बिष्टुपुर स्थित दफ्तर के मुख्य गेट के सामने सीआइएसएस सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारियों ने हंगामा किया. इन लोगों ने प्रदर्शन किया. सीआइएसएस की सुरक्षा एजेंसी जुस्को के लिए सुरक्षा गार्ड मुहैया कराती है. बताया जाता है कि वहां के सुरक्षाकर्मियों को करीब दो माह से वेतन तक नहीं मिल पा रहा है. इससे उनके सामने काफी मुश्किलें खड़ी हो गयी है. बताया जाता है कि दो माह से वेतन नहीं मिलने की वजह से उनको परिवार चलाने में मुश्किल हो रहा है. सुरक्षा गार्डों को गिना चुना ही पैसा मिलता है और वो भी अगर दो माह से नहीं मिले तो काफी दिक्कत हो जाती है. इन लोगों से बाद में सीआइएसएस के अधिकारी और जुस्को के अधिकारी भी आकर मिले, जिसके बाद मामला शांत हुआ. बताया जाता है कि उनको बोला गया है कि जल्द ही वेतन मिल जायेगा, जिसके बाद यह प्रदर्शन समाप्त हुआ.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!