जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर साउथ पार्क स्थित जुस्को स्कूल की ओर से अर्थ वीक का आयोजन किया गया. 15 से 21 अप्रैल तक चले अर्थ वीक में पौधा रोपण अभियान से लेकर कचरा प्रबंधन से संबंधित विविध एक्टिविटीज का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के 2 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. (नीचे भी पढ़ें)
‘स्प्रेडिंग ग्रीनोवेशन-इन्वेस्टमेंट इन ऑवर प्लानेट’ की थीम को लेकर आयोजित इस अर्थ वीक के तहत आरएचआइ मैग्नेसिटा इंडिया लि. के सहयोग से आयोजित पौध रोपण अभियान के तहत स्कूल परिसर में अशोक के 50 पौधे लगाये गये. इस अवसर पर आरएचआइ मैग्नेसिटा इंडिया लि. के सीनियर वीपी विकास नंदी, जेम्स फाउंडेशन के सीनियर मैनेजर जीजू थॉमस एवं पी एंड एम सिटी सेंटर मॉल के मार्केटिंग एड परचेज हेड अक्षय शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.(नीचे भी पढ़ें)
इस दौरान मिडिल एवं हाई स्कूल में वेस्ट मैनेजमेंट एंड सेग्रेगेशन अभियान के तहत विद्यार्थियों ने कोरू फाउंडेशन के साथ मिल कर पांच तरह के रीसाइक्लिंग योग्य कचरे एकत्र कर उन्हें बॉट्ल, केन, प्लास्टिक पैकेट, सैनिटरी आइटम एवं ई वेस्ट के रूप में अलग-अलग किया.(नीचे भी पढ़ें)
इसके अलावा अर्थ वीक के तहत स्कूल में कक्षावार गतिविधियां भी आयोजित की गयीं जिनमें नर्सरी के बच्चों के लिए ग्रीनरी पाम पेंटिंग, एलकेजी के लिए ईयर बड पेंटिंग कर पेड़ बनाने, यूकेजी के लिए थंब पेंटिंग, कक्षा 1 के लिए हैंड प्रिंट प्लांट मेकिंग, कक्षा 2 के लिए क्राउन ऑफ ग्रास मेकिंग, कक्षा 3 के लिए बुक मार्क मेकिंग, कक्षा 4 के लिए ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग, कक्षा 5 के लिए सेव इलेक्ट्रिसिटी/वाटर थीम पर पोस्टर मेकिंग एक्टिविटी आयोजित की गयी. इसके अतिरिक्त कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए ग्लास बॉटल पेंटिंग, डेकोरेशन, प्लेकार्ड मेकिंग एवं वाल पेंटिंग आयोजित की गयी.(नीचे भी पढ़ें)
अर्थ वीक के तहत बच्चों के साथ ही उनके अभिबावकों के लिए भी एक्टिविटी आयोजित की गयी, जिसके तहत जूनियर कक्षाओं के बच्चों की 100 मांओं को बच्चों के साथ अर्थ डे समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था. इसके अलावा मिडिल एवं हाई स्कूल के विद्यार्थियों के अभिभावकों को अर्थ डे पर आयोजित विविध गतिविधियों के निर्णायक के रूप में आमंत्रित किया गया. स्कूल की वाइस प्रिंसिपल गुरमीत कौर एवं सीनियर स्कूल कोऑर्डिनेटर तमी सिकदर द्वारा आयोजित इन गतिविधियों में स्कूल के 2 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने उपर्युक्त प्रतियोगिताओं में शिरकत की.(नीचे भी पढ़ें)
इस अवसर पर बोलते हुए जुस्को स्कूल साउथ पार्क की प्रिंसिपल मिली सिन्हा ने अपनी धरती माता की रक्षा के लिए विद्यार्थियों इन छोटे प्रयासों को महत्वपूर्ण बताया एवं कहा कि इनके ये लघु प्रयास भविष्य में विश्व को और हरा-भरा एवं टिकाऊ बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं.