जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में 74वां गणतंत्र समारोह पूर्वक मनाया गया. कुलपति प्रो (डॉ) अंजिला गुप्ता ने विश्वविद्यालय के दोनो कैंपसों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. पहले बिष्टुपुर कैंपस में ध्वजारोहण के बाद कुलपति ने अपने संबोधन में सभी को 74वें गणतंत्र दिवस के साथ वसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा की बधाई दी. उन्होंने इस राष्ट्रीय महोत्सव को नए संकल्पों के साथ मनाने का आह्वान किया. उन्होंने देश के अमर शहीदों को याद करते हुए कहा कि आज हम गणतंत्र दिवस इसलिए मना पा रहे हैं क्योंकि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु फांसी पर झूल गए, क्योंकि चंद्रशेखर आजाद ने आखिरी गोली खुद को मार ली, क्योंकि ब्रिटिश पुलिस की लाठी लगने से लाला लाजपत राय शहीद हो गये. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और आगे की चुनौतियों के साथ अपना विजन भी सबके सामने रखा.(नीचे भी पढ़े)
1968 बैच की इंदिरा शुक्ला आइएएस पुत्र के साथ सम्मानित
विश्वविद्यालय की 1968 की पास आउट, हिंदी विभाग की पूर्ववर्ती छात्रा इंदिरा शुक्ला और उनके पुत्र, उत्तर प्रदेश सरकार के वरीय आइएएस अधिकारी राजन शुक्ला ने समारोह में सबका ध्यान आकृष्ट किया. अवसर था इस दिन ‘इंदिरा शुक्ला गोल्ड मेडल’ की शुरुआत का. कुलपति ने श्रीमती शुक्ला के हाथों से 2017–20 बैच की टॉपर रही सुश्री एस. स्वाती को गोल्ड मेडल प्रदान कराकर इस पुरस्कार की विधिवत शुरुआत कराई. इससे पूर्व उन्होंने दोनों गणमान्य व्यक्तियों को शॉल और पौधा देकर सम्मानित किया. पौधा प्रदान करने की परंपरा की सराहना करते हुए राजन शुक्ला ने कहा कि यह कुलपति की दूरदर्शी सोच को दर्शाता है.