

जमशेदपुर : ब्रह्मकुमारी के कदमा सेंटर में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर 12 ज्योतिर्लिंगम मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला 9 मार्च से शुरु होकर 15 मार्च तक चलेगा.

इस दौरान महिला दिवस भी मनाया जाएगा. इस संबंध में कदमा सेंटर की संचालिका ब्रह्मकुमारी संजू बहन ने बताया कि 9 मार्च से शुरु होने वाले इस मेले की शुरुआत में समाज की महिलाएं जो बढ़ चढ़ का कार्य कर रही हैं उन्हे सम्मानित किया जाएगा.साथ ही महिलाओं को प्रेरणा दी जाएगी कि किस तरह वे अपने जीवन को खुशनुमा बनाएं. साथ ही खुद को कैसे तनाव मुक्त रखे. उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मेला के आयोजन के दौरान हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. साथ ही 11 मार्च की शाम को अमरनाथ बाबा का बर्फ का शिवलिंग बनाया जाएगा, जिसका लोग दर्शन कर सकेंगे. साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से सुंदर अनुभूति करायी जाएगी. उन्होंने लोगो से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग पहुंचें और अपने जीवन को खुशहाल बनाए