
जमशेदपुर: जमशेदपुर के कदमा स्थित गणेश पूजा मैदान में पूर्व सांसद सुनील महतो के स्मारक निर्माण को लेकर धालभूम एसडीओ नीतीश कुमार सिंह ने वहां लगे धारा 144 का आदेश पारित कर दिया है. यह आदेश मंगलवार से अगले आदेश तक लागू रहेगा. इस आदेश के बाद किसी भी प्रकार का हिंसक जुलूस, धरना- प्रदर्शन और रोड जाम करने पर रोक होगी. किसी भी प्रकार का अस्त्र- शस्त्र लेकर सड़क पर नहीं निकल सकते, बिना आदेश के ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग नहीं किया जा सकेगा. साथ ही पांच या पांच से ज्यादा लोगो के जमा होने पर भी रोक रहेगी. विदित हो कि 9 मई 2008 को सुमन महतो द्वारा गणेश पूजा मैदान में कब्जा कर प्रतिमा लगाने का प्रयास किया गया था. फिलहाल यह मामला झारखंड हाईकोर्ट में लंबित है.