खबरJamshedpur kadma bjm meeting - कदमा शास्त्रीनगर में घटित उपद्रव की निष्पक्ष...
spot_img

Jamshedpur kadma bjm meeting – कदमा शास्त्रीनगर में घटित उपद्रव की निष्पक्ष जांच के लिए भाजमो ने विधायक सरयू राय की अध्यक्षता में बुलाई आपातकालीन बैठक, भाजमो ने बनाई तथ्य अन्वेषण एवं समन्वय समिति, समिति विहिप के साथ समन्वय स्थापित कर घटना की जांच रिपोर्ट तैयार करेगी

राशिफल


जमशेदपुर : विधायक सरयू राय की पार्टी भाजमो जमशेदपुर महानगर की आपातकालीन बैठक बारीडीह विधानसभा कार्यालय में भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित हुए. बैठक में कदमा शास्त्रीनगर में घटित हुई उपद्रव की विभत्स घटना पर मंथन किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

भाजमो नेताओं ने कहा कि पिछले दिनों भाजपा नेता अभय सिंह को केंद्रीय अखाड़ा समिति के संरक्षक पद से हटाया गया था तभी यह एहसास हो गया था कि अभय सिंह के ऊपर प्रशासन द्वारा गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी जबकि अभय सिंह ने अपनी गिरफ्तारी देने की घोषणा स्वयं ही कर दी थी साथ ही आज विश्व हिंदु परिषद के नेताओं को जिला प्रशासन ने बुलाकर अचानक गिरफ्तार करने की राजनीतिक साजिश की बू आ रही है. (नीचे भी पढ़ें)

भाजमो पदाधिकारियों ने कहा कि यह जो घटना घटी, इसमें हरवे हथियार से लैस हमलावर इफ्तार पार्टी से उठकर आए थे और मस्जिद के उपर से बड़े- बड़े पत्थर फेंके गए थे. जिसमें कई पुलिस के जवान घायल भी हुए हैं. इस पुरी घटनाक्रम में प्रशासन स्वयं प्रत्यक्षदर्शी रही. बैठक में निर्णय लिया गया कि भाजमो इस घटना की तह तक जाकर जांच और उपद्रवी तत्वों को बेनकाब करने का प्रयास करेगी. विश्व हिंदू परिषद के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए तथ्य अन्वेषण एवं समन्वय समिति बनायी गई. यह समिति पूरी घटना की निष्पक्ष एवं गहन जांच करेगी. समिति में अजय सिन्हा, मुकुल मिश्रा, मंजु सिंह, चंद्रशेखर राव, मनोज सिंह उज्जैन, अमित शर्मा, भाष्कर मुखी को शामिल किया गया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!