
जमशेदपुर : भाजपा कदमा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को कदमा के विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया गया. श्री सिंह ने बताया कि दौरे के क्रम में सभी घाटों पर सफाई का अभाव दिखा. रामजनम नगर घाट पर सफाई के साथ विजया हैरिटेज के सामने स्थित घाट पर व्रतियों के घाट पर जाने का रास्ता ठीक नहीं है. रामनगर छठ घाट पर घाट के बीचो-बीच नाला का पानी बह रहा है. इसी तरह शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 घाट मं स्लैग एवं बाढ़ में खराब हुई सड़कों की मरम्मत की आवश्यकता है. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने कहा कि अनेक घाटों पर अव्यवस्था देखी गई. कुछ चुनिंदा घाट पर विशेष सफाई एवं व्यवस्था की गई है एवं अन्य घाटों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सभी घाटों पर लाइट की समुचित व्यवस्था, डेंजर जोन चिन्हित, चेंजिंग रूम तथा सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की जाय. इस दौरान महामंत्री अजय झा, प्रेम कुमार, भोला शर्मा, निर्दोष वर्मा, कार्तिक गोप, विक्की यादव, संजय शर्मा, बिनोद रजक, सुखदेव शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.